आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जले
रोशना थाना क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 भरतकोल देसी टोला गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से सात घर सहित तीन दुकान जलकर राख हो गया. लाखों रुपए की क्षति बताया जा रहा है. अग्नि पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से सात परिवार का आवासीय घर एवं तीन दुकान जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपए की क्षति हुई है. रोशना थाना अध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार सात घर एवं तीन दुकान जलकर राख हुआ है. इसमें लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. घटना को लेकर अग्निशामक को सुचना देने पर रोशना गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है. इसमें तकरीबन 200 परिवार का घर जलने से बचाया गया है. अग्नि पीड़ित परिवार के द्वारा शीघ्र जांच कर मुआवजा देने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, मुखिया प्रमोद सिंह, जुलम सिंह, तारिक, साउद सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.