22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखनाथ धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

चौथी सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु, भक्तों के सुरक्षा और सुविधा का था पुख्ता इंतजाम

बलिया बेलौन. मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी को लेकर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा गोरखनाथ में जलाभिषेक कर मन्नते मांगा. मनिहारी से गंगा जल भरकर बाबा को जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन नियमित रूप से खुली रहती हैं. चौथे सोमवारी के अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु रायगंज, किशनगंज, कटिहार, सिलीगुड़ी, मालदा, हरिशचंद्रपुर से श्रद्धालु कांवर लेकर मनिहारी से एवं बंगाल के मानिक चौक से गंगाजल भरकर सोमवार के सुबह शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. चौथी सोमवारी होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या इस बार एक लाख से अधिक होने का अनुमान है. बाबा के दरबार आने वाले भक्तों के सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही. मंदिर परिसर में मेडिकल टीम, अग्निशमन दस्ता, चलंत शौचालय आदि सुविधाएं भी तैनात रहती है. गोरखनाथ धाम परिसर में स्थित शिवगंगा पोखर में एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही. जिस छोटे-छोटे बच्चे को नहाने के क्रम में कोई दुर्घटना नहीं हो. नारायणपुर चौक से मंदिर गेट तक दंडाधिकारी मौजूद किए गए हैं. जगह जगह पर पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे. मंदिर के परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सह पदेन अध्यक्ष दीक्षित श्र्वेतम, डीएसपी अजय कुमार, सचिव पिंटू यादव, समिति के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, रामचन्द्र शर्मा, कबीर अहमद, फनी सिंह, लालू दास, शयामनाथ यादव, पंचानंद यादव, अंकित यादव, गणेश बोसाक, बसंत सिंह, पप्पू शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, रिजू दास, गोतम महतो, राधाकांत घोष, कविंद्र प्रसाद, सन्नी यादव, प्रशांत सिंह, पिंटू साह, समीर चन्द्रा, राजू घोष, राजेश भगत, सुरेश दास आदि उपस्थित थे.

शहर के शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

कटिहार. सावन की चौथे सोमवार को शहर के हर शिवालय में भक्त भगवान शिव से अपनी अर्जी लगाने पहुंचे. सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लगी रही. भगवान शिव के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने चौथी सोमवारी को जलाभिषेक किया. चौथी सोमवारी को लेकर गंगा घाट से कई बम जल भरकर सुबह जल अभिषेक भी करते नजर आये. सुबह से ही शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में सबसे ज्यादा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं की भीड़ लगी रही. शहर के शिव मंदिर चौक स्थित शिव मंदिर, बाटा चौक, खुबेश्वर मंदिर, हवाई अड्डा स्थित शिव मंदिर, बाटा चौक स्थित शिव मंदिर, दौलत राम चौक स्थित शिव मंदिर, जीआरपी चौक स्थित शिव मंदिर, बीएमपी सेवन स्थित शिव मंदिर, अनालय रोड शिव मंदिर आदि में जलाभिषेक करने के बाद भगवान शिव से सभी ने सुख शांति समृद्धि का वरदान मांगा. कुंवारी कन्या जलाभिषेक कर मनोवांछित वर प्राप्ति की कामना की. पूरा बाजार भगवान शिव के गीतों से गूंजता रहा. कांवर बम भी बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंच रहे थे. चौथी सोमवारी संपन्न होने के साथ चारो तरफ भक्ति का माहौल सा बन गया है. सावन महीना में इस वर्ष पांच सोमवारी पड़ने से श्रद्धालु कुल पांच सोमवारी मनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel