मनिहारी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा पर तीन लाख से अधिक श्रदालुओं ने किया गंगा स्नान

मनिहारी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा पर तीन लाख से अधिक श्रदालुओं ने किया गंगा स्नान

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:56 PM

– गंगा स्नान के लिए नेपाल व भूटान से पहुंचे थे श्रद्धालु मनिहारी माघी पूर्णिमा के अवसर पर मनिहारी गंगा घाट पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बुधवार को स्नान किया. मनिहारी गंगा घाट में महाकुंभ की झलक दिख रही थी. गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की. गंगा घाट पर दान भी किया. गंगा घाट पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिन्दूर लगाया. मनिहारी गंगा तट पर कटिहार जिले के अलावे पुर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित पडोसी देश नेपाल, भूटान और पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे. ट्रेन और हजारों निजी वाहनों से श्रद्धालु पहुंचे थे. रेलवे की ओर स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है. अनुमंडल प्रशासन व नपं प्रशासन और समाजिक संस्था भी मनिहारी गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए तैयारी में जुटी रही. सार्वजनिक यज्ञ कमेटी भी श्रद्धालुओं को सेवा देने में जुटी है. बोल बम सेवा समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. मनिहारी गंगा तट पर स्नान के लिए महिला श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे थे. महिला श्रद्धालु के सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल गंगा तट पर मौजूद थे. वाच टावर गंगा घाट पर बनाये गये थे. महिला पुलिस बल वाच टावर से निगरानी कर रही थी. गंगा तट स्नान करने माघी पूर्णिमा पर पहुंचे श्रद्धालु प्रशासनिक स्तर, यज्ञ कमेटी और संस्थाओं की ओर से मिलने वाली सुविधा से संतुष्ट नजर आये. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर की व्यवस्था थी. गंगा घाट में मेडिकल कैंप की व्यवस्था थी. गंगा तट पर बेरिकेटिंग करायी गयी. गंगा तट पर बेरिकेटिंग के अंदर ही स्नान करने की सलाह गोताखोर व पुलिस कर्मी दे रहे थे. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासनिक स्तर पर सभी सुविधा प्रदान की गयी. गंगा तट व मेला सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. गंगा तट पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद, सीओ निहारिका, बीडीओ सनत कुमार, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे. ——————————————————————– गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में ली सेल्फी मनिहारी माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा घाट में महिला श्रद्धालुओं में सेल्फी का क्रेज रहा. महिला गंगा घाट पर पूजा अर्चना के दौराण सेल्फी अपने- अपने मोबाइल से ले रही थी. गंगा घाट पर भव्य शिवजी की प्रतिमा भी आकर्षण का केन्द्र श्रद्धालुओं के बीच रहा. श्रद्धालुओं ने वहां पूजा अर्चना किया. प्रतिमा के साथ भी सेल्फी लिए. मनिहारी गंगा घाट समेत पुरे मनिहारी नगर में सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे. गंगा घाट समेत अनय स्थानों पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त थे. रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद था. ———————————————————————– शिवशक्ति महायज्ञ में लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना मनिहारी माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान कर शिवशक्ति महायज्ञ में पूजा अर्चना किये. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी. यज्ञ 15 फरवरी तक चलेगा. गंगा घाट पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. पंडित मनोरंजन उपाध्याय, मनोज उपाध्थाय, गुड्डु शुक्ला, गड्डु मिश्रा, अमरनाथ पाड, सुनील तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण से महायज्ञ हो रहा है. महायज्ञ और भव्य मेला को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमेटी सचिव नगर मुख्यपार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, अध्यक्ष सहदेव यादव, संयोजक प्रमोद झा, मेला प्रभारी प्रमात चौधरी, कोषाध्यक्ष पंकज यादव, संजीव देव, बीएन मित्रा फाउंडेशन सचिव काजल कुमार मित्रा, अनुज पासवान, नगर पार्षद अनुज मंडल, ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, श्रवण कुमार, युगल पासवान, सुशील यादव, दुष्यंत चौधरी, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, अरूण यादव, कून्दन यादव, सेतु कुमार, रोनक अग्रवाल, शिवम चौधरी, शुभम चौधरी, संजय सिंह, सम्राट पाल, पप्पू ठाकुर, युगल यादव, केशव यादव, पुरूषोत्तम यादव, सुनील साह, अप्पु चौधरी, मनोज गुप्ता, सौरभ सिंह, प्रकाश यादव, अमर यादव, मनीष यादव, राजेश पोद्दार, अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, रोहित पासवान, जावेद, युगल यादव, नीरज मिश्रा, मनोज पासवान, जोय चक्रवर्ती, आदित्य गुप्ता, अवधेश चौधरी आदि जुटे है. —————————————————————- मनिहारी गंगा घाट पर सुरक्षा के थे कडे बंदोबस्त मनिहारी मनिहारी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा में लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने मनिहारी गंगा घाट का जायजा लिया. प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीएम ने इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीओ और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने गंगा घाट का जायजा लिया. गंगा तट पर गोताखोर की व्यवस्था की गई थी. एसडीआरएफ की टीम भी मोटर बोट के साथ मौजूद थी. नपं की ओर से घाटों की सफाई और लाइट, बेरिकेटिंग की व्यवस्था करायी गयी. प्रशासन की ओर से मनिहारी गंगा तट पर लगाए गये बेरिकेटिंग के अंदर स्नान की सलाह दी जा रही थी. —————————————————————- मनिहारी गंगा तट पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन मनिहारी मनिहारी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन के साथ- साथ कई संस्था और समाजसेवी जुटी रहे. समाजसेवी प्रमोद यादव की ओर से गंगा घाट पर भंडारा का आयोजन किया गया. गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालु इस भंडारा में शामिल हुए. पिछले कई वर्षों से आयोजक प्रत्येक त्योहार में श्रद्धालुओं की सेवा करते है. श्रद्धालुओं को खिचड़ी दिया गया. मौके पर प्रमोद यादव, अमीत राणा मौआर, नीरज साह, डब्लु यादव, कपिलदेव चौधरी, राजकुमार पासवान, पवन चौरसिया, उदय गुप्ता, गणेश गुप्ता, दिलबर पासवान, योगेश यादव, पासवान, रामबचन दास, विश्वनाथ चौधरी, राजा यादव, राजेश पासवान, जनार्दन साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version