शहर में गर्मी के बढ़ते प्रभाव के बीच बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप
शहर में गर्मी के बढ़ते प्रभाव के बीच बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप
– निगम के रोस्टर वाइज फॉगिंग का नहीं हो रहा असर – पांच में कई खराब तो कई नहीं कर रहा काम – मोहल्लों में नहीं हो रहा फॉगिंग, आमजन हो रहे परेशान – प्रधान मुख्य सड़क पर फॉगिंग कर निगम कर रहा कोरम पूरा कटिहार गर्मी के बढ़ते प्रभाव के बीच शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. रोस्टर वाइज निगम की ओर से कराये जा रहे फॉगिंग का असर नहीं होने से आमजनों को जीना मुहाल साबित होने लगा है. निगम की ओर से भले ही रोस्टरवाइज फॉगिंग किया जा रहा है. लेकिन माेहल्लों में नहीं कराकर केवल प्रधान मुख्य सड़क पर किये जाने से लोगों को इसका लाभ नहीं के बराबर मिल पा रहा है. प्रधान मुख्य सड़क पर वो भी महीने में एक दिन फॉगिंग कर कोरम पूरा किया जा रहा है. अलग-अलग वार्ड के आमजनों द्वारा इसकी शिकायत वार्ड पार्षद व प्रतिनिधियों से करने के बाद हाथ खड़ा कर ले रहे हैं. जिसके कारण निगम प्रशासन के विरूद्ध आमजन एकजुट होकर सड़क पर उतरने की तैयारी में जुटने लगे हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा पांच से बीस मार्च तक तक फॉगिंग कार्य को लेकर रोस्टर तैयार किया गया था. जिसके तहत शाम साढ़े चार से छह बजे एवं साढ़े छह से आठ बजे तक एवं दूसरा कर्मचारी को लगाकर फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए ऑपरेटर के रूप में प्रथम पाली में कालीचरण पासवान एवं डब्लू कुमार व दूसरी पाली के लिए विनोद पासवान, सागर कुमार को लगाया गया है. महीना में एक समय फॉगिंग कार्य कराने से मोहल्ले के लोगों को इसका लाभ भरपूर नहीं मिल पा रहा है. अलग-अलग वार्ड पार्षदों का कहना है कि एक ही फॉगिंग मशीन केवल मुख्य सड़क पर घूमाने से मच्छर मुक्त वार्ड होना मुश्किल है. वार्ड नंबर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू, वार्ड नंबर दो के पार्षद मुसरत जहां समेत अन्य पार्षदों का कहना है कि एक मशीन केवल मुख्य सड़क पर घुमाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि मुख्य सड़क से मच्छरों का प्रकोप गली मुहल्लों में अधिक होने लगा है. एक दिन के छिड़का वह भी एक घंटे केवल बड़ी वाहन चलाया जाता है. जब तक हैंड फॉगिंग मशीन हर वार्ड को उपलब्ध नहीं होगा और गली-गली में छिड़काव नहीं होगा. तब तक मच्छर भगाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती रहेगी. इस पर निगम प्रशासन को गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत है. गली मोहल्लों में नाला नहीं होने से अधिक होती है परेशानी वार्ड के लोगो का कहना है कि वार्ड के अंदुरूनी मोहल्लाें में नाला नहीं होने की वजह से अगल बगल गढ्ढे में पानी जमा करने की मजबूरी रहती है. ऐसे में मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है. जिस वजह से लोगों को दिन हो रात मच्छरों का भय बना रहता है. उनलोगों ने हैंड मशीन से वार्ड के अंदुरूनी मोहल्लाें में फॉगिंग कराने की मांग की है. ताकि इससे निजात मिल सकें. पांच फॉगिंग मशीन का नहीं मिल रहा लाभ सुचारू रूप से देखरेख करने वाले अब्दुल सत्तार का कहना है कि नगर निगम में दो फाॅगिंग धूंआ वाला, एक वाटर फॉगिंग, दो हैंड फॉगिंग है, एक खराब है एक चालू है. उन्होंने बताया कि सुचारू रूप से दो फॉगिंग धूंआ वाला, एक वाटर फॉगिंग, दो हैंड फॉगिंग है. जिसमें एक खराब है एक चालू है. उन्होंने बताया कि रोस्टर बीस मार्च तक के लिए बनाया गया था. बीस मार्च के बाद फॉगिंग कार्य पूरी तरह से बंद है. रोजस्टरवाइज फॉगिंग करने का दिया गया है निर्देश निगम के सभी वार्ड में रोस्टर वाइज फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलग अलग समय में अलग- अलग ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हैंड मशीन से वार्ड में फॉगिंग कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. शीघ्र ही इस ओर उचित कदम उठाया जायेगा. खराब हैंड मशीन का मरम्मत कराकर इसे उपयोग में लाया जायेगा. संतोष कुमार, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
