23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज के अधिकांश सहायक प्राध्यापकों का कम पाया गया बीपी

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 135 बच्चों के साथ प्राचार्य ने भी कराया जांच

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के कांफ्रेसिंग हॉल में शिविर सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के डॉ रमण कुमार, केएमसीएच के प्रो डॉ शिप्रा सिंह एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज एसोसिएट सहित कटिहार सेवा सदन के डॉ आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में पढ़ रहे बच्चों व प्राध्यापकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन के लिए कोडिनेटर प्रो निशांत कुमार एवं अन्य साथी फैक्ल्टी लगे रहे. इंजीनयिरिंग कॉलेज के अलग-अलग ब्रांच के करीब 135 बच्चों के साथ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक व प्राचार्य की जांच की गयी. इस दौरान बीपी, स्कीन से संबंधित परेशानी, घुटना दर्द सहित कई तरह का जांच किया गया. चिकित्सकाें द्वारा बच्चों की समस्या को सुनकर उसके अनुरूप दवा लिखकर सेवन करने को दिया गया. अच्छे स्वास्थ्य मेंटन को लेकर सभी को सजग रहने की अपील चिकित्सकों ने की. यांत्रिक विभाग के सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान कॉलेज के अधिकांश सहायक प्राध्यापकों की बीपी की समस्या सामने आयी. प्राचाया डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि इस तरह के शिविर बराबर लगाया जाना चाहिए. इससे बच्चों समेत प्राध्यापकों की समय पर स्वास्थ्य जांच होती रहेगी. डॉक्टरों ने अपनी अपनी राय रखी. शुरूआत डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्यवर्द्धक बातों को बताकर किया गया. डॉक्टरों ने बच्चों समेत प्राध्यापक सहायक प्राध्यापकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की. इस मौके पर सैकड़ों छात्र व सभी प्राध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें