21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

शारदीय नवरात्रि : पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गुरुवार को पूरी श्रद्धा के साथ नवरात्र के पहले दिन पूजा अर्चना की. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों, पूजा पंडाल व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. माता शैलपुत्री के अनुष्ठान के अनुसार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पाठ शुरु हो चुका था. हर तरफ मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा-अर्चना को लेकर चहल पहल काफी बढ़ गया है. विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में तो बड़ी तादाद में श्रद्धालु पाठ करने बैठे. शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मिरचाईबाड़ी के सर्वमंगला मंदिर सहित विभिन्न सार्वजनिक मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भीड़ जुटी रही. श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना व अनुष्ठान को पूरा किया. अधिकांश श्रद्धालु उपवास पर रहे. जबकि कुछ श्रद्धालु नमक छोड़ दिया है. पहली पूजा शुरू होने के साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को भी शिल्पकार अंतिम रूप देने में जुटे है. पूरा माहौल ही भक्ति में हो चुका है. दुर्गा पूजा में नये वस्त्र पहनने का चलन है. ऐसे में विभिन्न रेडीमेड व अन्य कपड़ा के प्रतिष्ठानों में भीड़ बढ़ गयी है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में उमड़ी भीड़

शहर के दुर्गास्थान चौक के समीप स्थित प्रसिद्ध सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयी. पूजा-अर्चना व दुर्गा पाठ को लेकर दोपहर तक लोगों की भीड़ रही. शाम में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना व आरती को लेकर काफी भीड़ रही. दूरदराज से भी लोग यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि इस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की प्रसिद्धि कटिहार जिला के सहित सीमांचल के अन्य जिले तक फैली हुई है. यहां संगमरमर की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ 15 दिन तक मेला का आयोजन भी होता रहा है. ऐसे में इस मंदिर की महत्ता दूर-दूर तक फैली हुई है.

पूजन व हवन सामग्री की कीमत बढ़ी

नवरात्रि शुरू होने के साथ ही मां दुर्गा के पूजन सामग्री व फल आदि की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. ड्राई फ्रूट के अलावा मौसमी फलों की बिक्री में तेजी आ गयी है. यही वजह है कि अन्य दिनों की तुलना में ड्राई फ्रूट एवं मौसमी फलों की कीमत बढ़ गयी है. दूसरी तरफ कई मौसमी फल से पूरा बाजार भी पट चुका है. खासकर शहर के न्यू मार्केट रोड, शिव मंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी चौक, शहीद चौक, फल पट्टी आदित्य फल के बाजार के रूप में तब्दील हो गया है. अन्य स्थानों पर पूजन सामग्री को लेकर भी कई नये नये दुकान भी सज गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ खरीददारी को लेकर बढ़ी हुई है.

आज होगी मां ब्रहमचारिणी की पूजा

नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. बताया जाता है कि मां ब्रह्मचारिणी को पीला रंग अत्यधिक पसंद होता है. इसलिए मां की पूजा सफेद या पीला वस्त्र पहन कर श्रद्धालु करते है. कोशिश यह भी रहती है कि माता को भी पीला वस्त्र पहनाया जाये. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना को लेकर भी कई नियम बनाये गये है. पूजा अनुष्ठान में कई तरह के सामग्री का उपयोग होता है. खासकर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा में कई सामग्रियों का उपयोग होता है. जिसमें साबुत लोंग का जोड़ा, सुपारी, पान, दूध, घर में दही या दूध दही से बनी सामग्री का माता को सेवन कराने आदि की जरूरत होती है. साथ ही श्रद्धालु रोली और कुमकुम, आल्ता मां को लगाते है. घर की स्त्रियां भी आल्ता लगाते है. अक्षत, पंचमेवा आदि का उपयोग भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें