सास ने गले में रस्सा लगाया और साली ने लाठी से पीटा, बिहार में पत्नी को ससुराल से लाने गए दामाद की पिटाई
Bihar News: बिहार के कटिहार में सास और साली ने मिलकर दामाद की पिटाई कर दी. पत्नी को विदा कराने दामाद ससुराल गया था. लेकिन अपनी जान बचाकर उसे भागना पड़ा.
बिहार के कटिहार जिले में एक व्यक्ति ने थाने में अपने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. आरोप है कि ससुराल में महिलाओं ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. उसे विदाई करने के नाम पर बुलाया और फिर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. अपनी मोटरसाइकिल ससुराल में ही छोड़कर वह फरार हो गया.
दामाद का आरोप- विदाई के नाम पर बुलाकर पीटा
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत शीतलपुर सिमरिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की यह पीड़ा है. जो उसने पुलिस को बतायी है. आवेदन देने वाले मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि उसकी शादी समेली की जूली देवी से हुई. उसकी पत्नी ने 30 जनवरी को फोन किया और बुलाया. उसने कहा कि विदाई लेने के लिए वो आ जाए. पीड़ित के अनुसार, जब वह विदाई लेने पहुंचा तो उसके ससुराल के लोगों ने हमला बोल दिया.
ALSO READ: ‘बिहार से किसी तरह बचकर निकले..नहीं पता था कौन हैं लालू’, ममता कुलकर्णी ने कई खुलासे किए
सास और साली ने बोल दिया हमला
पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि ससुराल पहुंचते ही उसकी सास और साली ने उसपर हमला बोल दिया. लाठी डंडे से मारपीट उन्होंने शुरू कर दी. जिससे वो जख्मी हो गए और वअहीं बैठ गए. उसके बाद उसकी सास ने गले में रस्सा लगा दिया और घर के अंदर खींचने की कोशिश की. इस दौरान उसके ससुर ने बीच-बचाव की कोशिश की. जिसके बाद मौका देखकर वो भाग निकला.
मोटरसाइकिल छोड़कर भागा दामाद
पीड़ित दामाद ने आवेदन में बताया कि वो किसी तरह वहां से भागा है और उसकी मोटरसाइकिल भी ससुराल वालों ने रख ली है. आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान कुछ रुपए पॉकेट से निकाल लिए गए. पीड़ित ने आहत होकर कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन दिया और कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.