गाजे-बाजे के साथ मां शारदे को दी गयी विदाई
पूरे जिला में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद मां सरस्वती के जयकारे के साथ कुछ ही स्थानों पर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा मंगलवार को विसर्जन किया.
कटिहार. पूरे जिला में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद मां सरस्वती के जयकारे के साथ कुछ ही स्थानों पर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा मंगलवार को विसर्जन किया. कुछ शिक्षण संस्थान और घर पर मां सरस्वती की पूजा करने वाले श्रद्धालु क्लबों के द्वारा मंगलवार के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. हालांकि, मंगलवार का दिन रहने के कारण कुछ ही शिक्षण संस्थान क्लब के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. श्रद्धालुओं ने विसर्जन के दौरान शहर में छोटे मोटे विसर्जन जुलूस भी निकाला. जहां नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां सरस्वती को विदाई दी. कही डीजे के धुन में श्रद्धालु नाचते गाते मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे शहर भर में भ्रमण कराया, तो कहीं बड़ी सादगी के साथ प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस निकाले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है