सांसद व नगर मुख्य पार्षद ने पूजा पंडाल का लिया जायजा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा संपन्न, डीएम एसपी ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:18 PM

मनिहारी. सांसद तारिक अनवर, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साथ मनिहारी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा पूजा स्थल पहुंचे. माता दुर्गा के आगे माथे टेक देशभर में अमन चैन का मन्नत मांगा. रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल, बाजार चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर गये. मंदिर के पुजारी ने सभी को को चुनरी भेंट व तिलक लगाया.

विजयादशमी की रात महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को दी विदाई

मनिहारी बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में विजयादशमी की रात मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. महिलाओं ने मां दुर्गा की मांग सिंदूर से भरे. महिलाओं ने एक दूसरे को भी सिन्दूर लगाया. महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई धूमधाम से की. महिलाएं मां दुर्गा की मांग भरने की प्रतीकात्मक विदाई करती है. एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर उत्सव का आनंद लिया. मौके पर पूजा कमेटी के अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, प्रमोद झा, संजीव देव, आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू, आदित्य गुप्ता, तपन कुमार, संचिन चौधरी, अप्पु चौधरी, जुगनु चौधरी, राजीव चौधरी, सुनील चौधरी, रोनक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सानु चौधरी, बबलू शर्मा, पार्षद ओम गुप्ता आदि मौजूद थे.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा संपन्न, डीएम एसपी ने लिया जायजा

कटिहार. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गापूजा संपन्न हो गयी. जबकि पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित है. मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जारी है. जबकि शहर के बड़ी दुर्गास्थान, मिरचाईबाड़ी व एलडब्लूसी में मेला लगा हुआ है. पूजा पंडाल व मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम व एसपी ने भी कई पूजा पंडालों का जायजा लिया. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह, एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार, मनिहारी एसडीपीओ बारसोई एसडीपीओ अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version