20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य कमियों को दूर करते हुए बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने का दिया निर्देश

कटिहार. सांसद निर्वाचित के बाद तारिक अनवर ने शनिवार को पहली बार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सांसद ने इमरजेंसी सेवा, एक्सरे रूम, डायलिसिस वार्ड के अलावा मरीज के वार्ड एवं टोकन काउंटर, मरीज को मिलने वाली भोजन आदि का जायजा लिया. इस दौरान सदर अस्पताल में निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि कटिहार सदर अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में कई कमियां है. जिसको लेकर उन्होंने निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन एवं डीएस से बात किया और सिविल सर्जन, डीएस को कई निर्देश दिया है. सांसद ने कहा कि जो समस्या उनके स्तर पर दूर किया जा सकता है. उसे वह जरूर दूर करेंगे. ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकें., सांसद ने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन से कहा कि मरीज को ज्यादा से ज्यादा बेहतर इलाज सदर अस्पताल मिल सके इसको लेकर जो भी मदद उनकी ओर से सदर अस्पताल को चाहिए उसके लिए वह हमेशा तत्पर हैं. यदि कुछ कमी है और उन्हें पूरा करना है जो हमारे अंतर्गत है. उसे लिखित तौर पर बतायें. ताकि उसे पूरा किया जा सके. सांसद ने मरीजों के हाल-चाल के बारे में भी पूछा. साथ ही सदर अस्पताल में मिलने वाली हर सेवा से भी वह वाकिफ हुए. सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल का नया भवन मरीज को बेहतर सेवा दे रहा है. कई कमियां है जिसे दूर किया जायेगा. डॉक्टरों की संख्या बढ़े इसको लेकर मेरी ओर से पूरा प्रयास किया जायेगा. स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी तैनाती हो इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. कटिहार में एम्स की जरूरत के सवाल पर सांसद ने कहा की जरूरत तो बिल्कुल है. लेकिन बिहार के पटना में ही व्यवस्थित नहीं हो पाया है. ऐसे में कटिहार में एम्स अभी संभव नहीं दिख रहा है. हालांकि उन्होंने कटिहार के लिए सरकार से एक हाईटेक अस्पताल निर्माण कराने का मांग किया है. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि आगे भी वह लगातार सदर अस्पताल का निरीक्षण के लिए पहुंचते रहेंगे. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह के साथ अस्पताल के कई चिकित्सक व कर्मी के अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दिलीप विश्वास, नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, पंकज तंबाखुवाला, संजय सिंह, शाहनवाज खान, फिरोज कुरेशी, आफताब आलम, आनंद सिंह, जहांगीर सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें