वेटलिफ्टिंग में विजेता खिलाड़ियों को सांसद ने किया सम्मानित

सांसद ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्लब का कायाकल्प किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:31 PM

कटिहार. दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित राष्ट्रीय शक्ति तोलन प्रतियोगिता 2024 में विजेता रहे कटिहार के चार खिलाड़ियों को सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.

र्नेताजी सुभाष चंद्र बोस वेटलिफ्टिंग क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने खिलाड़ियों को मोमेंटो देते हुए उसे शुभकामनाएं दी. सांसद सहित अन्य मुख्य अतिथि ने कहा कि कटिहार के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में बाजी मार कर कटिहार का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि कटिहार वेटलिफ्टिंग संघ में जो भी खिलाड़ियों को कठिनाइयां हो रही है. उसे शीघ्र दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्लब के खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में विजेता रहे हैं. बाकी बावजूद क्लब की स्थिति दयनीय है. उन्होंने क्लब के खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्लब का कायाकल्प कर दिया जायेगा. बता दें की दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शक्ति तोलन प्रतियोगिता में कटिहार के नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वजन वर्ग में चार मेडल प्राप्त किये. दिल्ली के अपेक्स पब्लिक स्कूल में 7 से 10 जून तक आयोजित राष्ट्रीय शक्तितोलन प्रतियोगिता 2024 में देश के विभिन्न राज्यों से 500 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस वेटलिफ्टिंग क्लब कटिहार के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस वेटलिफ्टिंग क्लब के विक्टर डेका, अबोध कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, शंभू सिंह मनोज कुमार एवं बिट्टू कुमार कटिहार का प्रतिनिधित्व किए थे. जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ सेठी ने 105 किलोग्राम वर्ग में 147 किलो वजन उठाकर द्वितीय स्थान पर रहें. विक्टर डेका 105 किलोग्राम वर्ग में 110 किलोग्राम भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे. शंभू कुमार सिंह 93 किलो वजन वर्ग में 147.5 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे पायदान पर रहे. जबकि बिट्टू कुमार 63 किलोग्राम वर्ग में भार उठाकर तीसरे पायदान पर था. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता जयशंकर सिंह, शाहनवाज खान, विमल सिंह बेगानी सहित खिलाड़ियों में उदय यादव, अखिलेश यादव, डब्लू अमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version