Loading election data...

मंत्री से मिलकर सांसद ने की सड़क व ओवरब्रिज निर्माण की मांग

जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर कटाव ग्रस्त क्षेत्र में कार्य दुरुस्त करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:25 PM

कटिहार. सांसद तारिक अनवर ने कटिहार जिला के अलग-अलग हिस्सों में सड़क एवं ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने कटिहार सदर प्रखंड के दीघी टोला, टपका, घोसवाबाड़ी, नया टोला, चौहान टोला और मेलवासा जो कटिहार के मुख्य बाजार और जंक्शन को जोड़ता है. इसमें फोरलेन सड़क जल्द निर्माण कराने की मांग की. जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो और रोजगार के अवसर पैदा हो सके. उन्होंने मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर पंचायत के रसूलपुर गांव के एनएच 131 ए 10 फुट की सड़क बनाने का मांग किये एवं मरंगी चांदनी चौक पर अवागमन के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज सह अंडरपास सड़क निर्माण की मांग एवं कजरा से बलिराहिका तक सड़क का निर्माण करने की मांग किये. जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन भी मिला. सांसद तारिक अनवर ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को भी एक पत्र लिखकर कटिहार जिला के बाढ़ग्रस्त एवं कटावग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए कटाव निरोधी कार्य करने की बात कही. जबकि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का ध्यान आकृष्ट कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version