सांसद तारिक अनवर एम्स पटना के सदस्य निर्वाचित

सांसद तारिक अनवर एम्स पटना के सदस्य निर्वाचित

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:46 PM

– कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई कटिहार सांसद तारिक अनवर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सदस्य निर्वाचित होने पर कटिहार जिला में हर्ष व्याप्त है. यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि लोकसभा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत सांसद अनवर को पटना एम्स का सदस्य निर्वाचित घोषित किया है. अधिसूचना जारी किया गया. जिसमें अलग-अलग राज्यों में संचालित एम्स में अलग- अलग सांसद को सदस्य घोषित किया गया है. सांसद के पटना एम्स के सदस्य निर्वाचित होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दिलीप विश्वास, बीके ठाकुर, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, सुनीता देवी, संजय कुमार सिंह, पीएन सिंह, गोपाल सोनी, बिमल सिंह बेगानी, खगेश सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह, विकास सिंह इंटक, आफताब आलम, कंचन दास, शंभू शरण गुप्ता, पंकज तमाखूवाला, शाहनवाज खान, प्रह्लाद गुप्ता, फिरोज अहमद कुरैशी, अल्तमश दीवान, प्रो विजय शर्मा, सऊद मुखिया, भुवन अग्रवाल, आम्रपाली यादव, मीनाक्षी श्वेता, दामोदर चौबे, रिंकू मिश्रा, पुतुल सिंह, राज आनंद सिंह, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, असलम, हसन अधिवक्ता, राजीव चाकी, मेजर जमाल, मन्नी पासवान, इश्तियाक, शंकर साह, योगेन्द्र यादव, मिथिलेश सिंह, आनंद केशवानी, पंचानंद नायक, विश्वनाथ साह, नवीन खंडेलिया, इम्तियाजुल, अमर तिवारी, मुश्ताक, अरुण प्यासा, जटा शंकर झा, बेचैन पाण्डेय, संतोष यादव, आदिल, रियाज आदि नेताओं ने उन्हें बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version