Loading election data...

कटिहार शहर से सटे चार रेल फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाना जरूरी: तारिक

सांसद ने पुसी रेलवे के जीएम को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:43 PM

सांसद ने पुसी रेलवे के जीएम को लिखा पत्र कटिहार स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कटिहार रेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखकर उसके समाधान करने की दिशा में अविलंब ठोस पहल करने का आग्रह किया है. जीएम को लिखे पत्र में सांसद अनवर ने कहा है कि कटिहार संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थल मंगल बाजार (शहीद चौक – जीआरपी चौक के बीच) से सिटी बुकिंग ऑफिस (पार्सल गोदाम) तक रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाये. साथ ही सांसद ने जीएम को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि पुराना बाटा चौक (मंगल बाजार) से संग्राम चौक (संतोषी मंदिर) तक सड़क, नाले का निर्माण और चौड़ीकरण किया जाना अत्यंत जरूरी है. इस दिशा में भी ठोस पहल करने की आवश्यक है. ताकि आमलोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके. उन्होंने पुराना मॉडल स्टेशन भवन कटिहार के जीर्णोद्धार करने की मांग भी की है. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद अनवर ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक को एक अन्य पत्र लिखकर कटिहार संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटिहार शहर के विभिन्न रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की है. उन्होंने जीएम को लिखे पत्र में कहा है कि रेलवे फाटक पर अंडरपास या रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे आम जनमानस को घंटों रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार करना पड़ता है. जिससे समय की बर्बादी होती है तथा कई अत्यंत महत्वपूर्ण काम भी बाधित होता है. उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया है. जीएम को लिखे पत्र में सांसद ने कटिहार-तेजनारायणपुर रेलखंड के केटी वन (एफसीआई गेट रोड) पर रेलवे ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की है. साथ ही सांसद ने जीएम को लिखे पत्र में कटिहार कुमेदपुर रेलखंड के केके वन ए (नहर), इसी रेलखंड के केके टू (रामपारा) व केके थ्री (बैगना) रेलवे गुमटी पर भी रेलवे ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाने की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया है. साथ ही सांसद ने रेलवे महाप्रबंधक से अनुरोध करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों पर त्वरित कार्रवाई की जाये. ताकि कटिहार के आमजनमानस को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version