कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज यांत्रिक विभाग के सत्र 2024 से एमटेक मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक यांत्रिकी डॉ अरविंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की कुल सात अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस बीटेक एवं एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमटेक वीएलएसआइ की शाखाएं संचालित हो रही हैं. इस बार एआइसीटीई ने 2024-25 के लिए पूर्व से संचालित शाखाओं के साथ यांत्रिक विभाग में नये पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमटेक मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की मान्यता दी है. एमटेक पाठ्यक्रम यांत्रिक विभाग द्वारा संचालित की जायेगी. इस पाठ्यक्रम में तीस सीट की स्वीकृति प्रदान की गयी है. वर्तमान में बीटेक की कुल सात कोर्सेस के साथ एमटेक की एक शाखा संचालित हाेती है. बीटेक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सीएसई, ट्रीपल ई, फूड प्रोसेसिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वीएलएसआइ का पाठयक्रम संचालित हो रहा है. पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमटेक मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की मान्यता मिलना संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है. बीटेक के बाद आगे पढ़ाई करने वाले छात्रों को पीजी की डिग्री इसी संस्थान से प्राप्त हो सकेगा. इससे संस्थान तथा निकट क्षेत्रों में अधिक मजबूती मिलेगी. छात्रों को उनके शैक्षिक एवं रिसर्च से संबंधित लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी. एमटेक मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की मान्यता मिलने के बाद छात्रों के साथ प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी समेत अलग अलग फैकल्टियों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है