केइसी में वीएलएसआई के साथ अब मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग से एमटेक की होगी पढ़ाई

एमटेक पाठ्यक्रम मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में पांच व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नौ का नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:25 PM

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में अब दो विषयों से एमटेक की पढ़ाई होगी. एक वर्ष पूर्व 2023 में एमटेक की पढाई को लेकर भीएलएसआई विषय की मान्यता मिली है. इस वर्ष मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग विषय के लिए मान्यता प्राप्त के बाद प्रथम चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दो विषय में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में ही पीजी की पढाई करने की सोच रहे स्थानीय व बाहरी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल पायेगा. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से यूजी की पढाई करने वाले दोनों विषय के छात्र-छात्राओं को अब पीजी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. केईसी के यांत्रिक विभाग के सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में दोनों विषयों से एमटेक में दाखिला के लिए प्रथम काउंसेलिंग 12 से 19 सितंबर तक लिया गया था. काउंसेलिंग बीसीसी पटना आईएसएस भवन में लिया गया. काउंसेलिंग कार्य के लिए कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के दो शिक्षकों में डॉ जयंत कुमार एवं डॉ राम कुमार को पटना भेजा गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के काउंसेलिंग के तहत दोनों विषयों में नौ छात्र-छात्राओं का नामांकन हो पाया है. जिसमें एमटेक पाठ्यक्रम मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में पांच एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के एमटेक पाठ्यक्रम भीएलएसआई में चार दाखिला किया गया. उन्होंने बताया कि भीएलएसआई में 18 और मैन्युफैक्चरिंग में 30 सीटे निर्धारित हैं. मीडिया प्रभारी डॉ प्रसाद ने बताया कि अभी दूसरे चरण नामांकन के लिए काउंसेलिंग होना है. द्वितीय काउंसेलिंग दीपावली के करीब होने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version