10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार की सड़कों पर कीचड़, ग्राहक व दुकानदार को परेशानी

दीपावली पर सामान खरीदने बाहर से आने वाले ग्राहक हो रहे परेशान

कटिहार. दीपावली को लेकर शहरवासी अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त है. सफाई के बाद एक ओर जहां सड़कों पर कचरे के फेंके जाने से अतिरिक्त कचरे से चौक- चौराहा बजबजा रहा है. दूसरी ओर सफाई के अभाव में डाना चक्रवाती तूफान के प्रभाव खत्म होने के बाद भी निगम की सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य कायम है. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर धनतेरस और दीपावली के साथ-साथ अभी से छठ महापर्व की तैयारी को लेकर सामग्री खरीदने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है. मालूम हो कि डाना चक्रवाती तूफान का पिछले तीन दिनों से असर रहने के कारण निगम की कच्ची हो पीसीसी सभी सड़कों पर जलजमाव के साथ कीचड़ रहने से लोगों को आवागमन में रास्ता बदल बदल कर अपने गंतव्य स्थल पर जाने को विवशता रही. तीन दिनों से रिमझिम बारिश की फुहार के बीच दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई दुकानदारों की माने तो खासकर न्यू मार्केट सड़क चौड़ीकरण होने के कारण पहले से ही दुकानदारी प्रभावित थी. तीन दिनों के डाना चक्रवाती तूफान के बाद बिक्री एकदम ठप हो गयी. आमजनों का कहना है कि निगम क्षेत्र की खासकर न्यू मार्केट, फलपट्टी, हरिगंज, केबी झा कॉलेज जाने वाली सड़क, दुर्गास्थान, बनिया टोला, अमला टोला, मिरचाईबाड़ी, आंबेडकर चौक की प्रधान व मुख्य सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है. जिसके कारण बाहर से बाजार करने वाले लोग बच-बचाकर आवागमन करते वक्त निगम प्रशासन को कोसते नजर आये.

मोहल्ले की सड़क बद से बदतर

निगम की अधिकांश वार्ड के मुहल्लों की सड़कों की स्थिति काफी खराब है. पक्की से लेकर कच्ची सड़क पर कीचड़ में सने होने के कारण लोगाें को आवाजाही में परेशानी हो रही है. सबसे अधिक शमशेरगंज जाने वाली सड़क, कनवा टोला जाने वाली सड़क, छीटाबाड़ी जाने वाली सड़क, तेजा टोला जाने वाली सड़क पर अधिक कीचड़ होने से आमजन पार्षदों को कोसते नजर आयें. कई वार्डवासियों का कहना है कि धनतेरस, दीपावली और छठ की तैयारी को लेकर निगम को कई लाख रुपये विभाग की ओर से स्वीकृत किये गये हैं. उसके बाद भी सफाई कार्य जैसे-तैसे होने से अभी से ही वे लोग पर्व त्योहार को लेकर सहमे हुए हैं.

कहती हैं मेयर

छठ घाटों की सफाई जोर-शोर की जा रही है. छठ घाटों पर कई तरह की सुविधा निगम प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाना है. इसके अलावा सड़कों की सफाई के लिए सख्त निर्देश सफाई कमियों को दिया गया है. डाना के प्रभाव के कारण थोड़ी सड़क पर कीचड़ जमी है. रविवार से दिन खुलने के बाद शहर में सफाई अभियान तेज करने का आदेश दिया गया है.

उषा देवी अग्रवाल, मेयर, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें