28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व कराना सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव

मुहर्रम पर्व की प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा के बाद दिये कई निर्देश

कटिहार. मुख्य सचिव ने बुधवार को जिला पदाधिकारी के साथ आगामी मुहर्रम पर्व के तैयारी व विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की. बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने भाग लिया. बैठक में मुख्य सचिव ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, विधि व्यवस्था के लिए जिले में दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की उपलब्धता, मोहर्रम जुलूस का आयोजन के लिए रूट का निर्धारण, जुलूस के लिए लाईसेंस की स्वीकृति, कर्बला की मैदान व विवादित स्थल एवं क्षेत्रों का निरीक्षण, ताजिया जूलुस के लिए मार्ग व स्थान का निर्धारण, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति, शहरी व विवादित क्षेत्रों में ड्राॅन के माध्यम से रुट का सत्यापन, विवादित स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण, मोहर्रम के अवसर पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त, किसी भी अप्रिय घटना व अफवाहों की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का निगरानी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की. मुख्य सचिव ने जिला में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व को सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये मुख्य सचिव ने विगत कई वर्षों में उत्पन्न विवाद में संलिप्त व्यक्तियों का सत्यापन कराने, विभिन्न क्षेत्रों में घटित छोटे-छोटे आपसी विवाद का जानकारी प्राप्त कर चिन्हित करने, चिन्हित व संवेदनशील विवादित स्थल एवं क्षेत्रों का स्वयं निरीक्षण करने, निर्वाचन के समय चिन्हित साम्प्रदायिक क्षेत्रों में होने वाले सभी गतिविधियों एवं संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, मोहर्रम के अवसर पर चिन्हित असामाजिक एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र अंतर्गत जूलुस के लिए निर्धारित सभी रूट का सत्यापन कराने, जूलुस के दौरान सभी प्रकार के अवैध अग्नेयास्त्र, विस्फोटक, घातक हथियार एवं डीजे आदि को पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, किसी भी जुलूस में भड़काऊ भाषण को बजाने पर रोक लगाने, ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालन का समय एवं साउंड को निर्धारित सुनिश्चित कराने, सभी चौकीदार एवं दफादार को एक्टिव कर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले सभी गतिविधियों की सूचना प्राप्त करने, किसी भी प्रकार के भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट की रोकथाम के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रखने, जिला स्तरीय एवं थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित कराने, जुलूस के लाइसेंस के लिए स्थानीय गणमान्य लोग एवं आखाड़ा के खलिफा के नाम से संयुक्त रूप लाइसेंस निर्गत कराने, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील चिन्हित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकार, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती कराने एवं मोहर्रम पर्व के अवसर पर निर्धारित रूट के मद्देनजर यातायात की व्यवस्था के सुगमता को लेकर यातायात का अच्छा से मैनेजमेंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें