VIDEO: बिहार में मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों ने स्कॉर्पियो को बनाया निशाना, लाठी-डंडे के हमले से 4 जख्मी

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मुहर्रम के विसर्जन के दौरान अज्ञात लोगों ने सड़क पर जा रही स्कार्पियों गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये एवं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2021 2:51 PM

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मुहर्रम के विसर्जन के दौरान अज्ञात लोगों ने सड़क पर जा रही स्कार्पियों गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये एवं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोढा़ थाना क्षेत्र के मूसापुर एनएच 31 किनारे मुहर्रम पर्व का तजीया जुलूस निकालकर बड़ी संख्या में लोग विसर्जन के लिए सड़क पार कर रहे थे. पूर्णिया की तरफ से डुम्मर को जा रही स्कार्पियो गाड़ी पर इलाज कराकर वापस घर जा रहे वाहन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसपर बैठे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

घटना को देख मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सभी घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. उपचार बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज कराने की बात कही है. मामले को थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि कि सभी घायल का इलाज कराया जा रहा है.


Also Read: RJD Crisis: लालू यादव की चुप्पी पर तेज प्रताप का सवाल- दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं करते पिताजी?

मामले कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घाटना में अमीना खातून उम्र 50 वर्ष, तबस्सुम खातून उम्र 32 वर्ष, फरजाना खातून उम्र 6 वर्ष, वसीम उम्र 30 वर्ष घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहर्रम जुलूस पर रोक के बावजूद जुलूस निकाला गया और भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version