16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मनेगा मुहर्रम

ताजिया जुलूस को लेकर जगह-जगह तैनात किये जवान

फलका. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकालने की भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला सहित विभिन्न प्रखंडों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकालने की भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर फलका प्रखंड में कुल 22 अखाड़े को लाइसेंस दिया गया है. सभी अखाड़ों में आकर्षक रंग -बिरंगे लिसान व ताजिया बनाया गया है. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है. उधर कई इमामबाड़ों में विगत कई दिनों से मजलिसों लाठी का कर्तव्य दिखाया जा रहा है. मुहर्रम के यौमे आशूरा पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा बुधवार को परम्परागत जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम का उद्देश्य ही त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना तथा आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सेवा का भाव स्थापित करना है. ऐसे में इस भावना के अनुकूल इस पर्व को मनाने का लोगों ने संकल्प लिया है. इस पर्व के साथ ही इस्लामी नया साल भी प्रारंभ होता है. ऐसे में ईसा पर्व पर अमन शाति, एकता, भाईचारा और खुशहाली की कामना की जा रही है.जिसको लेकर बुधवार को मुस्लिम समुदाय में लोगों ने रोजा रखकर इबादत भी करेंगे. मदरसा सबिलुर रसाद के हेड मौलाना मो शब्बीर कासमी साहब ने बताया की मुहर्रम के 9वीं 10 तारीख को रोजा रखना बहुत बड़ा शबाब का काम है. मोहर्रम हजरत इमाम हुसैन के शहादत में मनाया जाता है. मोहर्रम में मुस्लिम भाई ताजिया लिसान बना कर लाठी तलवार से अपना अपना करतब दिखाते है. पर्व पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकस दिख रही है. प्रखंड के बुद्धिजीवियों के साथ प्रशासन ने थाना प्रांगण में शनिवार को शांति समिति की कर शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने निर्णय लिया गया है. जुलूस में उपद्रवियों की हरकतों पर नजर रखने के लिए जुलूस के साथ दंडाधिकारी और विशेष प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे. इस पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार , बीडीओ अमर कुमार मिश्र,थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल र अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने आम लोगों से शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें