मुजतबा ने नीट में लाया 683 अंक

मुजतबा की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:12 PM

कटिहार. शहर के कल्याण चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल निकट करियर अड्डा में शिक्षा ग्रहण करने वाले मुजतबा ने नीट परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने क्षेत्र और शिक्षण संस्थान करियर अड्डा का नाम रोशन किया है. आजमनगर दक्षिण टोला के रहने वाले मुजतबा पिता बायीजीद ने नीट परीक्षा में 720 अंक में 683 अंक लाकर अपने क्षेत्र और शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है. अपने इस बेहतर अंक लाने के बाद मुजतबा ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षण संस्थान करियर अड्डा को देता है. अपने गुरु विशेष कर सालिक सिफात, गोविंद कुमार, उनकी पूरी टीम का उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा कोई आसान परीक्षा नहीं है. कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने पर यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अपने गुरुओं के मार्गदर्शन का सबसे बड़ा हाथ है. इस सफलता के बाद मुजतबा ने कहा कि नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले अपने साथियों से यह कहना जरूर चाहूंगा कि आपकी लगन और आपके लक्ष्य ही आपको सफलता दिला सकती है. किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहले आपको अपने दिनचर्या को एक रूटीन में तब्दील करना होगा. मैं यह नहीं कहता कि पूरे दिन पढ़ाई करते रहे. हां लेकिन पढ़ाई के लिए आप ऐसे समय को तैयार करें, जिसमें उस समय सिर्फ पढ़ाई हो, बनाए रूटिंन के साथ कोई बेमानी न करें. अपने दिनचर्या को रूटीन में ढालने के बाद सफलता आपके कदम चूमेगी. इस सफलता के बाद करियर अड्डा के डायरेक्टर सालिक सिफात ने कहा कि आज बेहद ही खुशी महसूस हो रही है कि हमारे छात्र मुजतबा ने नीट परीक्षा में बेहतरीन अंक लाया है. उन्होंने कहा कि दसवीं परीक्षा में भी मुजतबा ने 96% तथा 12वीं में 500 में 452 अंक लाकर हमारे शिक्षण संस्थान का गौरव बढ़ाया. उन्होंने मुजतबा को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version