बारसोई मुखिया संघ ने विद्युत सहायक अभियंता को समस्याओं से कराया अवगत
बिजली की समस्या से निरंतर जूझ रहे उपभोक्ता
बारसोई. जली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बारसोई मुखिया संघ ने सोमवार को बारसोई विद्युत कार्यालय पहुंचकर विद्युत सहायक अभियंता इमरान नजर को क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. उसके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की. इमादपुर पंचायत के मुखिया सह बारसोई मुखिया संघ के अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन, बासगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहनवाज ने कहा कि वर्तमान में बारसोई की जनता अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है. विद्युत कंट्रोल रूम में फोन करने पर संतोष जनक जवाब भी नहीं मिलता है. जिसके कारण क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित है. उन्होंने पदाधिकारी से बारसोई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के विद्युत संबंधित अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया तथा जल्द से जल्द समस्या के समाधान निकालने की बात कही. मामले में विद्युत सहायक अभियंता इमरान नजर ने कहा कि अत्यधिक विद्युत लोड बढ़ जाने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके समाधान के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुधानी पीएसएस के लिए कार्य चल रहा है. इसके साथ ही सालमारी पीएसएस भी जल्द प्रारंभ होने वाला है. बसलगांव एवं करणपुर के बीच भी पीएसएस निर्माण की बात चल रही है. इसके साथ ही सालमारी स्थित बारसोई पावर ग्रिड से बारसोई पावर हाउस तक 33 हजार वोल्ट का तार बदलकर 18 मेगावाट से 27 मेगावाट का तार लगाया जायेगा. जिस कारण जंफर कटने की समस्या से मुक्ति मिलेगी. अधिक मेगावाट विद्युत सप्लाई भी किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्य के लिए विद्युत विभाग प्रयत्नशील है. जैसे ही यह सब कार्य पूर्ण होगा बारसोई के लोगों को विद्युत की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने बारसोई के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए सहनशीलता का परिचय देने को कहा है तथा कहा है कि आने वाले समय में विद्युत के क्षेत्र में बारसोई अग्रगणी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है