कचरा निष्पादन के लिए नगर निगम बनेगा नजीर : मेयर

डेढ़ करोड़ की राशि से लगाया गया लेगेसी वेस्ट निस्तारण ट्रामोल प्लांट

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:58 PM

कटिहार. कचरा निस्तारण के मामले पूरे बिहार में कटिहार नगर निगम आनेवाले समय में एक मिसाल कायम करेगा. शनिवार को उदामा रहिका स्थित निगम के डम्पिंग स्थल पर करीब डेढ़ करोड़ की राशि से लगाया गया छह सौ टन पीपीडी कचरे निस्तारण को ट्रामोल प्लांट का उदघाटन निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त कुमार मंगल व एजेंसी के निदेशक हरेश्वर प्रसाद चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि उदमा रहिका स्थित डम्पिंग स्थल पर जमा कचरा लेगेसी वेस्ट निस्तारण कर वहां की भूमि को प्राकृतिक स्वरूप देने के लिए नगर निगम की ओर से विलास गावेज मैनेजमेंट प्रालि के साथ एकरारनामा किया गया है. इस कार्य के लिए चयनित एजेंसी द्वारा अपने खर्च पर सभी संयंत्रों को लगाया गया है. साथ ही इस कार्य में आवश्यक कर्मियों का पारिश्रमिक भी उक्त संस्थान द्वारा ही भुगतान किया जायेगा. नगर निगम केवल अपने स्वच्छता पदाधिकारी, कर्मी द्वारा इसका पर्यवेक्षण करायेगी. कार्य संतोषजनक पाये जाने की स्थिति में प्रति टन कचरे के निष्पादन के बाद तीन सौ रूपये भुगतान निगम द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से करायी जायेगी. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया कि पूर्व से जमा इस स्थल पर लाखों लाख टन का अब निस्तारण समय पर होगा. इससे आसपास के लोगों को दुर्गंध जैसी समस्या नहीं रहेगी. निगम आयुक्त कुमार मंगलम ने मशीन के द्वारा कार्य शुरूआत के बाद बताया कि यह कटिहार नगर निगम के लिए काफी बेहतर होगा. शहर में प्रतिदिन एक सौ बीस टन कचरे का जमा होता है. जबकि स्थायी डम्पिंग स्थल पर लाखों टन पूर्व से कचरा डम्प है.

शहरवासियों के लिए कारगर होगा कचरा प्रबंधन मशीन

शहरवासियों के लिए कचरा प्रबंधन मशीन कारगार साबित होगा. एक साथ इस मशीन से डेली कचरा जमा व पूर्व से जमा कचरा दोनों कचरे का भी निस्तारण हो सकेगा. उपमेयर मंजूर खान ने बताया कि कटिहार नगर वासियों के लिए कचरा प्रबंधन मशीन एकदम नया चीज है. इस मशीन के लग जाने से आसपास के लोगों को उठ रही दुर्गंध से निजात मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें आशा है कि कचरा प्रबंधन के लिए उठाया गया कदम मील का पत्थर साबित होगा. नगर विकास विभाग इस तरह के कदम को अपने संज्ञान में लेकर कटिहार मेयर के द्वारा की जा रही पहल की सराहना की जायेगी. मौके पर सहायक एसडीओ निगम अमर झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, मनिहारी कार्यपालक अभियंता, निगम के कई पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों में अभिषेक कुमार, वार्ड पार्षदों में बिपीन बिहारी चौबे, कैलाश शमा, बिट्टू घोष, भोला साहनी, बबलू पासवान, जिम्मी प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version