चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या

बीच सड़क पर लाश को फेंक कर हत्यारा फरार, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:29 PM

आजमनगर. थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत अन्तर्गत पलसा गांव में आजमनगर से पल्सा जाने वाली मुख्य सड़क पर पलसा गांव के निकट काली मंदिर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आजमनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आजमनगर पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि चाकू से गोद गोद कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना करीब 10:00 बजे रात में घटित हुई है. ऐसा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है. साथ ही शव की पहचान पल्सा गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार रजक के रूप में की गई है. उक्त मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है. प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल कटिहार भेज दिया जायेगा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

भूमि विवाद में जीजा ने साले पर धारदार हथियार से किया प्रहार, स्थिति नाजुक

कटिहार. सुधानी ओपी क्षेत्र के मीठापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जीजा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर साला की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सोमवार को इलाजरत घायल विक्रम चौधरी की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति अपने मौसा मौसी के पास रहते हैं. बचपन से उनके घर में रहने के कारण उनके मौसी मौसी ने सवा पांच डिसमिल जमीन और घर उनके नाम कर दिया. उस जमीन पर उनके पति के जीजा सहदेव चौधरी की नजर थी. जब जमीन उनके हाथ से निकल गई तो उन लोगों ने बीती रात अपने परिजन और अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उनके घर पर हमला बोल दिया. जिसमें उनके जीजा ने चाकू से उनके पति का गला रेत दिया और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल उनके पति का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संदर्भ में घायल की पत्नी की शिकायत पर बारसोई पुलिस मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version