प्रेम प्रसंग में राजकुमार की हत्या कर सड़क पर फेंक दुर्घटना का रूप देने का किया गया प्रयास: डीएसपी
13 मई की रात्रि तेज धारदार हथियार से गांव-गांव फेरी कर आपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले राजकुमार रजक की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को बीच सड़क पर फेंक दी गयी थी
प्रतिनिधि, आजमनगर. थाना क्षेत्र में पिछले 13 मई की रात्रि तेज धारदार हथियार से गांव-गांव फेरी कर आपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले राजकुमार रजक की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को बीच सड़क पर फेंक दी गयी थी. इस घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ था. मृतक राजकुमार रजक की पत्नी मंजू देवी ने भूमि विवाद से जोड़कर उक्त मामले को आजमनगर थाना में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कार्रवाई करने के लिए गुहार लगायी थी. साथ ही भूमि विवाद से उक्त मामले को जोड़ा गया था. डीएसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि अपर थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी की. साथ ही अनुसंधानकर्ता राजवीर कुमार साहू काफी बारीकी से इस घटना का अनुसंधान कर रहे थे. अनुसंधान के क्रम में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. मृतक राजकुमार रजक और गिरफ्तार किये गये शंकर शर्मा का एक ही महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे को लगातार जान से मार देने की बात कर रहे थे. घटना के दिन का मोबाइल लोकेशन से पता चला कि शंकर शर्मा घटना के दिन उसी एरिया में था. घटना के दिन मृतक राजकुमार रजक इसी महिला के घर में थे. उसी समय शंकर शर्मा का फोन उक्त महिला के मोबाइल पर आया और रिसीव करने के दौरान एक दूसरे को भनक लग गयी और शंकर शर्मा महिला के घर अपने दो साथी को लेकर पहुंच गये. हालांकि, जान बचाने के लिए राजकुमार रजक ने काफी प्रयास किया, पर पलसा गांव के निकट काली स्थान के पास राजकुमार रजक तीन लोगों के हत्थे चढ़ गया. डीएसपी ने कहा कि तेज धारदार हथियार से तीनों ने मिलकर राजकुमार रजक की हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए एक्सीडेंट का रूप देने के प्रयास के उद्देश्य से लाश बीच सड़क पर फेंक दिया गया. सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि नामजद आरोपितों को मामले के खुलासे के बाद क्लीन चिट मिल गयी. डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि 72 घंटे के अंदर राजकुमार हत्याकांड का उद्भेदन करने को लेकर अवर निरीक्षक राजवीर साहू को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से सिफारिश की जायेगी. अधिकारियों के अच्छे काम करने पर प्रोत्साहित करने से अधिकारियों का हौसला बुलंद होता है. इस मौके पर डीएसपी के अलावा अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू, आर्यन कुमार, सुभाष चौधरी, सोनाली राज, रामकुमार सिंह सहित आधा दर्जन सशस्त्र बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है