दहेज के लिए सात माह की गर्भवती की पीट-पीटपर निर्मम हत्या
आरोपित पति व ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फलका थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत के वाहिदनगर महेशपुर गांव में शुक्रवार की शाम को सात महीने की गर्भवती नवविवाहिता को दहेज को लेकर सुसरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में घटना को दूसरा रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाने की बात सामने आयी है. मृतिका के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. मृतिका जन्नति खातून (20) वाहिद नगर महेशपुर निवासी बतायी है. सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. साथ ही मृतका की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित पति निजाम, ससुर सलाम नदाफ को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका की मां रसीदा खातून, छोटी मलिया जिला खगड़िया निवासी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि नौ माह पूर्व वाहिद नगर निवासी सलीम के पुत्र नजाम से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मेरी बड़ी पुत्री की शादी हुई थी. मैंने हैसियत के मुताबिक शादी में नकद और उपहार दिया था. शादी के कुछ माह बाद ही दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग लड़के पक्ष की ओर से किये जाने लगा. इसको लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था, जिसको लेकर गांव में कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी हुई.आखिर कर शुक्रवार की शाम पति और ससुराल पक्ष ने उनकी पुत्री को बेरहमी से न केवल मारपीट की बल्कि फंदे से लटका कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर गांव के लोगो में आरोपित पक्ष के प्रति आक्रोश व्याप्त है. मृतका सात माह की गर्भवती थी. इस घटना में युवती सहित उनके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी. मृतका की मां ने बताया मुझे सिर्फ दो पुत्री थी. मृतका बड़ी पुत्री थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर इस मामले को लेकर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतक नवविवाहिता के मां के आवेदन पर दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है