ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर धारक को सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर धारक को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:54 PM

प्रतिनिधि, कटिहार ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारक को एसपी ने लौटाकर उसके चहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय के निर्देश पर खोया हुआ मोबाइल या फिर चोरी हुआ मोबाइल बरामद करने को लेकर ऑपरेशन मुस्कान सूबे के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर विकास भवन के सभागार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद मोबाइल के वितरण किया गया. खोए हुए मोबाइल धारक की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस कप्तान को अपने ऑफिस को छोड़कर विकास भवन के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद मोबाइल धारक को पुलिस ने सूचित कर कार्यालय बुलाया. इसके पश्चात एसपी ने सभी मोबाइल धारक को हाथों से मोबाइल का वितरण किया. खोया हुआ मोबाइल या फिर चोरी हुआ मोबाइल पाकर लोग काफी खुश हुए. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि खोया हुआ मोबाइल पुनः मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन जिला पुलिस ने वर्ष के अंतिम पड़ाव में उसके खोए हुए मोबाइल लौटाकर सही में उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. इस मौके पर पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुबे में कटिहार पुलिस की उपलब्धि बेहतर रही है. नववर्ष के आगमन पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से ढाई सौ मोबाइल का वितरण कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. सर्वाधिक मोबाइल शहरी क्षेत्र के सहायक थाना क्षेत्र से 35 मोबाइल एवं नगर थाना से 31 मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि इस मामले में नौ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व के दिनो में 545 खोया हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारक को लौटाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version