Loading election data...

बारसोई में अनुमंडल व नगर पंचायत प्रशासन ने किया छठ घाट किया निरीक्षण

छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:32 PM

बारसोई. लोक आस्था का महापर्व छठ में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर बारसोई अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन ने संयुक्त रूप से बारसोई के विभिन्न छठ घाटों में मौलानापुर छठ घाट व सद्भावना मैदान के समीप स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसडीएम दीक्षित श्वेतम ने कहा कि महापर्व छठ में श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों को कोई परेशानी ना हो. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन चौकस है. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाट की साफ सफाई समुचित रूप से की जाय तथा जहां अधिक पानी हो वहां बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाय. इसके साथ ही श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को रास्ते में जाने की परेशानी ना हो. इसको लेकर छठ घाट जाने वाले रास्तों में प्रकाश की भी व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि छठ घाटों में विभिन्न गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी बनाये जा रहे हैं. जहां से पूरे छठ घाट की निगरानी की जायेगी. इसके साथ ही छठ घाटों में गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. ताकि विशेष परिस्थिति में उसकी मदद ली जा सकें. मौके पर उपस्थित डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि छठ पर्व में सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गये हैं. छठ घाटों सहित चौक-चौराहा पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, नगर स्वच्छता पदाधिकारी अरुणिमा पूर्वे, बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version