कबड्डी टूर्नामेंट : बालिका वर्ग में नालंदा बना विजेता

बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट सह पुरस्कार वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:44 PM

कटिहार. बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट सह पुरस्कार वितरण किया गया. मंगलवार को नॉकआउट कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बालक वर्ग में ग्रुप ए जूनियर में नालंदा बनाम विक्रमशिला हाउस के बीच खेला गया. नालंदा के खिलाड़ियों ने विक्रमशीला को तीन प्वाइंट से हरा कर विजेता बना. विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि बालिका वर्ग जूनियर के दूसरी मैच नालंदा ने साकेत को 25 प्वाइंट से हराकर विजेता बने. सिनियर बालिका वर्ग ग्रुप बी में पहला मैच विक्रमशिला बनाम नालंदा के बीच खेला गया. विक्रमशीला के खिलाडियों ने चार प्वाइंट से नालंदा को हरा दिया. दूसरा मैच ग्रुप बी सीनियर बालक वर्ग में नालंदा ने विक्रमशिला को 24 प्वाइंट से सिकश्त देते हुए विजेता बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version