नालंदा हाउस ने 22 गोल्ड के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
नालंदा हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गोल्ड, 9 सिल्वर तथा 8 ब्रोंज के साथ कुल 39 पदक प्राप्त कर चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
कटिहार. बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में स्पर्धा 2025 में नालंदा हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गोल्ड, 9 सिल्वर तथा 8 ब्रोंज के साथ कुल 39 पदक प्राप्त कर चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. अतिथियों ने सभी हाउस को शिल्ड देकर सम्मानित किया. विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि प्री प्राइमरी ग्रुप ने एरोबिक बॉल रेस, ग्रुप ए यानी कक्षा एक और दो से रनिंग रेस 25 मीटर, फ्रॉग जंप, रनिंग रेस 50 मीटर, स्पून व मार्बल रेस, बकेट और बॉल रेस, लॉग जंप, हाइ जंप सहित कई अन्य खेल का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पूर्व उप मुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, महापौर उषा देवी अग्रवाल, स्कॉटिस के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार, निर्देशक गीत अविनाश, प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्य जयदीप चट्टोपाध्याय ने गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय पवन कुमार, सीबीएसई इंचार्ज शैलेंद्र कुमार वर्मा, आयरा वेलेस्कि, मिफ्ता उल हक़, सुधीर कुमार, सुप्रिता सुर, अजीत दुबे, सौमित्र पोरेल, चंदन झा, राजेश रॉय आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है