20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ केवाइसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कट जायेगा नाम : एसडीएम

एसडीएम ने डीलरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

अमदाबाद. प्रखंड सभागार में मंगलवार को मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार सहित दर्जन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहे. आयोजित बैठक में राशन कार्ड धारकों का ई केवाइसी कराने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की ई केवाईसी करने में परेशानी हो रही है. डीलरों ने आगे कहा कि राशन कार्ड धारी आधार सेंटर पर जाते हैं, तो आधार फिंगर के लिए 300 रुपये की मांग की जाती है. इस दौरान मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा कितने राशन कार्ड धारियों का ई-केवाइसी की गयी है. इसका समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि अमदाबाद में 65 प्रतिशत व मनिहारी में 64 प्रतिशत राशन कार्ड धारियों का ई केवाइसी हुई है. उन्होंने बताया कि जिस राशन कार्ड धारियों का ईकेवाईसी नहीं होगा. वैसे राशन कार्ड धारियों का खाद्यान्न का उठाव बंद हो जायेगा एवं उनका नाम कार्ड से हट जायेगा. उन्होंने प्रखंड के सभी राशन कार्ड धारियों से अपना राशन कार्ड नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों या संबंधित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराने की अपील की है. बैठक में डीलर राजीव मंडल उर्फ फूलचंद मंडल, अरुण मंडल, अशोक शाह, दिलीप श्रराफ, नीताई चंद्र मंडल, विमलेन्दु मुखर्जी, मनोज कुमार, निहाल, शैयद सुल्तान, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार नायक सहित अन्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें