शिविर में युवा मतदाताओं के जोड़े गये नाम
मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामनगर बंसी बूथ संख्या 34 व 35 में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में शनिवार को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ रीना कुमार ने प्रखंड के मतदान केंद्रों पर आयोजित संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया. साथ ही उपस्थित बीएलओ को आवश्यक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन लिया गया. साथ ही मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने हटाया गया. मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र-6 तथा हटाने के लिए प्रपत्र-7 भरा गया. साथ ही मतदाता सूची में नाम सुधारने के लिए प्रपत्र 8 भरने की बात कही गयी. उन्होंने ने कही कि तिथि 1/1/ 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 भरकर अपने बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं. जबकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 एवं 24 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही हैं. मौके पर शनिवार को आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर में प्रखंड में विभिन्न मतदान केंद्रों में शिविर लगाया गया. विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर के दौरान मुखिया रानी देवी, बीएलओ विकास कुमार, मनोज कुमार मंडल, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है