कटिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन रविवार को शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता परीक्षा में गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी कटिहार में 228, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड में 200, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय में 400 एवं हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 400 यानी कुल 1228 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा प्रातः 10 :30 से दिन के12:00 तक एवं द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा अपराह्न 1:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गयी. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने का दावा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है