नवगछिया का बेटा की सड़क दुघर्टना में हुई मौत
रौनिया-सेमापुर सड़क मार्ग पर बुधवार की रात्री बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.
कटिहार.थाना क्षेत्र के रौनिया-सेमापुर सड़क मार्ग पर बुधवार की रात्री बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. बरारी अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पुअनि छोटू कुमार दल बल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे थे. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मंटू पासवान 40 वर्ष पिता मोती पासवान, नयाटोला नवगछिया का निवासी है. जो अपने ससुराल बरारी के मधुबनी सेमापुर के कैलाश पासवान का दामाद है. मंटू पासवान बाइक से अपने ससुराल से वापस नवगछिया घर जा रहा था कि रौनिया गांव के बाहर विद्यालय के निकट पुलिया के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. मृतक मंटू पासवान के ससुर ने बताया कि दामाद काम से आये थे. घर वापसी में सड़क दुघर्टना की खबर सुनकर आये. पत्नी सेमपी देवी, पुत्र एवं पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल था. अपर थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है