Loading election data...

राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं एनसीसी कैडेट : हर्षवर्द्धन

एनसीसी दिवस के मौके पर डीएस कॉलेज में सफाई व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:52 PM

कटिहार. 1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभर रहा है. राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका एनसीसी कैडेट निभाते हैं. यह बातें 35 बिहार बटालियन के अंतर्गत आने वाले डीएस कॉलेज में 76वां एनसीसी दिवस के मौके पर एनसीसी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि एनसीसी दिवस नवम्बर महीने के अंतिम रविवार को हर वर्ष मनाया जाता है. इस मौके पर कॉलेज के उपस्थित एनसीसी पदाधिकारी लेफ्ट. हर्षवर्धन कुमार तथा कॉलेज के सभी कैडेटों के द्वारा कॉलेज में पौधरोपण, सफाई अभियान तथा नए सत्र के कैडेटों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान कैडेटों को हर हमेशा सच्चाई और श्रद्धा से अपनी मातृभूमि की सेवा, नियमों के अधिनियम का पालन करने का संकल्प दिलाया गया. राष्ट्रीय निर्माण में एनसीसी के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन कुमार ने बताया कि एनसीसी आज एक असाधारण मंजिल पर पहुंच गयी है. 76 वर्षों में यह प्रतिष्ठित संगठन अपने लोकाचार पर ढृढ रहा. युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा है. उन्होंने एनसीसी कैडेटों को उनकी असीम उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी. उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version