27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण 8वीं का हुआ आगाज

22 सितंबर तक ओल्ड ट्रांजिट कैम्प बरौनी में चलेगा दस दिवसीय प्रशिक्षण

कटिहार. 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के तत्वाधान में 13 से 22 सितंबर 2024 तक ओल्ड ट्रांजिट कैंप बरौनी में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का आगाज किया गया. आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा, सूबेदार मेजर सुरेश चंद तथा 32 अन्य सैन्य अधिकारी एवं एनओ की देखरेख में शुरू किया गया. कैंप में करीब कटिहार, पूर्णिया के अलग-अलग कॉलेजों व विद्यालयों के 450 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं. कैंप में भिन्न-भिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आये हुए कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जायेगी. पहले दिन की शुरूआत शारीरिक व्यायाम, ड्रिल परेड, हथियार प्रशिक्षण, छलावरण, व्यक्तित्व विकास तथा अन्य सैन्य जानकरी दी जायेगी. कैंप के दौरान गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने के लिए भागलपुर ग्रुप से कैडेटों को प्रतियोगिता के लिए रांची जायेंगे. कैंप के दौरान कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. उत्कृष्ट कैडेट्स को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कैंप के अंतिम दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का आयोजन समाप्त हो जायेगा. दस दिवसीय कैंप के ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत के द्वारा एनसीसी के आदर्श एकता और अनुशासन का पालन अपने जीवन में करने का संदेश दिया तथा कैडेट्स को अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें