एनडीए कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
कार्यकर्ताओं के समर्पण मेहनत का परिणाम है महाराष्ट्र व बिहार के चारों सीटों पर एनडीए की जीत
कटिहार. महाराष्ट्र में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत व बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर प्रचंड जीत दर्ज के उपलक्ष्य में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में शहर के शहीद चौक पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा एनडीए कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर पूर्ण उत्साह से जीत का जश्न मनाया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार में कार्यकर्ताओं की मेहनत और एनडीए की प्रभावशाली नीतियां रंग लायी. महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत और बिहार की चारों सीट पर क्लीन स्वीप कर भाजपा एनडीए ने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 में ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र तो झांकी है दिल्ली बिहार और यूपी अभी बाकी है. जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने यह साबित कर दिया की जनता बिहार में विकास को और प्रधानमंत्री के विश्वास पर मतदान कर एनडीए को मजबूत करने का कार्य किया है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुड्डू, रंजन झा, गोविंद अधिकारी, शांति जायसवाल, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सीमा झा, बब्बन झा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा, नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, शेखर जयसवाल, छाया तिवारी, भास्कर सिंह, बिट्टू घोष, विजय सिंह, राम यादव, शंभू सिंह, जोक्शन यादव, अभिषेक सिंह, अंकित मालाकार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाते हुए आपस में मिठाई बांटते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है