मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी

विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:32 PM

बरारी, कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री बुधवार को कटिहार जिले के बरारी आयेंगे. बरारी के कार्यक्रम स्थल बीएम कॉलेज व आसपास के क्षेत्र में सीएम के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. हेलीपैड स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थल तथा उसके आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही विभिन्न पथों व कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार करीब दर्जन से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. इस बीच मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बीएम कॉलेज बरारी में विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया है. डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी अधिकारी व पुलिस अधिकारी निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. निरंतर गश्ती करने का निर्देश डीएम व एसपी की ओर से जारी सयुंक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की टीम प्रतिनियुक्त स्थल व विभिन्न पथों पर निरंतर गश्ती करती रहेगी. साथ ही वांछित तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन तथा उसके प्रस्थान होने तक संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह तथा पुलिस उपाधीक्षक मृदु लता (मुख्यालय) को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को मार्गदर्शन करेंगे तथा मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने संबंधित क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बहाल रखने के दृष्टिकोण में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आदेश दिया गया है. समाहरणालय में भी काम करेगा नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील करते हुए प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी प्रकार के सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 पर संपर्क किया जा सकता है. जिला नियंत्रण कक्ष में जिला अवर निबंधक अजय कुमार की प्रभारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:10 बजे बीएम कॉलेज पंचायत लक्ष्मीपुर प्रखंड बरारी के सामने स्थित अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आयेंगे. पूर्वाह्न 11:15 बजे मुख्यमंत्री विभागीय स्टॉलों का अवलोकन करेंगे. पूर्वाह्न 11:20 बजे मुख्यमंत्री मंच पर आयेंगे, जहां जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया जायेगा. पूर्वाह्न 11:25 बजे स्थानीय विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के सम्मान में स्वागत संबोधन होगा. पूर्वाह्न 11:30 बजे मुख्यमंत्री रिमोट के माध्यम से एक साथ चयनित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. पूर्वाह्न 11:40 बजे मुख्यमंत्री गंगा व कोसी के कटाव से विस्थापित परिवारों एवं भूमिहीन गरीब परिवारों को आवासीय भूमि का बन्दोवस्ती पर्चा एवं विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभुकों के बीच लाभ का वितरण करेंगे. पूर्वाह्न 11:50 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद बीएम कॉलेज के सामने स्थित अस्थायी हेलीपैड से पटना के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version