21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह में रहनेवाले बच्चों को आंगनबाड़ी से जोड़ने की जरूरत : डीएम

जिला निरीक्षण समिति ने वृहद आश्रय अंतर्गत संचालित चार यूनिटों का किया निरीक्षण

कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति की ओर से बुधवार को बाल देखरेख संस्थान वृहद आश्रय गृह में संचालित बाल गृह बालक यूनिट एक (07-16 वर्ष), बाल गृह बालक यूनिट दो (17-21 वर्ष), बाल गृह बालिका यूनिट एक (07-16 वर्ष), बाल गृह बालिका यूनिट दो (17-21 वर्ष) का निरीक्षण किया गया. डीएम ने सर्वप्रथम बाल गृह यूनिट एक का निरीक्षण किया. उन्होंने गृह की व्यवस्था, बालकों के साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य संबंधित जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान बाल गृह यूनिट एक के अधीक्षक ने बताया कि बच्चें प्रशासनिक भवन में अध्ययन कर रहे है. बाल गृह यूनिट एक के बाद बाल गृह यूनिट दो का कमेटी के सभी सदस्यों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय डीएम ने सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीएम ने गृह में आवासित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों से वार्त्ता की एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्वास्थ्य की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए सिविल सर्जन को सभी आवश्यक विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम ने प्रशासनिक भवन में संचालित कक्षा का निरीक्षण किया. जिसमें अध्ययन कर रहे बालकों से उनके पठन-पाठन संबंधित जानकारी ली. दीपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाये गये पेंटिंग देकर डीएम का स्वागत किया. डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को शिक्षा की विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. प्रशासनिक भवन निरीक्षण उपरांत बालिका गृह यूनिट एक में सभी कमेटी सदस्यों के द्वारा कार्यालय, भोजनालय, मनोरंजन कक्ष का निरीक्षण किया गया. डीएम ने आवासित बालिकाओं से संबंधित मास्टर पंजी, स्वास्थ्य पंजी, विशेष भोजन से संबंधित अधीक्षक से जानकारी ली. बालिका गृह यूनिट दो के निरीक्षण के क्रम में बालिकाओं के द्वारा हारमोनियम के साथ स्वागत गीत गाया गया. डीएम ने गृह की व्यवस्था, बालिकाओं के साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी जानकारी ली. बालिका गृह में आवासति नवजात शिशुओं को नजदीकी आंगनबाड़ी से जोड़ने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) को निर्देश दिया. बालिकाओं के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा यथा पार्लर कोर्स, सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर शिक्षा सीखने की इच्छा जाहिर की गयी. डीएम ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाओं के साथ चॉकलेट दिया एवं सहायक निदेशक को दीपावली के दिन विशेष भोजन, भवन की सजावट एवं अन्य बच्चों का कार्यक्रम कराने को लेकर निर्देश दिया. इस अवसर पर निरीक्षण समिति के सदस्य सिविल सर्जन द्वारा नामित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी विन्कर, डॉ अमरेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मृदु लता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा प्रेमशंकर झा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सदफ आलम एवं सामाजिक कार्यकर्ता रेणु तिवारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें