छठ घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत : राजेश कुमार

छठ घाट पर कई तरह की कमी पर नगर आयुक्त से मुख्य पार्षद ने की बात

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:42 PM

कटिहार. मनिहारी के मुख्य पार्षद सह राजद युवा प्रदेश महासचिव व मुख्य पार्षद संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने राजद नेताओं एवं अपने समर्थकों के साथ कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ पूजा घाट पर पहुंचकर चल रहे तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने बीएमपी छठ घाट व कोशी छठ घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग किया. उन्होंने कोशी छठ घाट व बीएमपी छठ घाट पर मौजूद नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को बैरिकेडिंग को मजबूत करने का निर्देश दिया. अलग-अलग छठ घाट पर तैयारी का जायजा लेने के पश्चात राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि कई छठ पूजा घाट पर तैयारी काफी संतोषजनक है. इसके लिए जिलाधिकारी नगर आयुक्त के साथ-साथ तमाम अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी घाट है जहां पर बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने की जरूरत है. जिसको लेकर नगर आयुक्त से बात की गई है. उन्होंने कहा कि विजय बाबू पोखर पर भी कुछ समस्याएं हैं. जिसको लेकर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराया गया हैं. जिस पर नगर आयुक्त की ओर से भी सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है. इस दौरान राजद नेता तारकेश्वर ठाकुर, भोला पासवान, जाहिद, संतोष यादव, चंदन यादव, इम्तियाज, भोला यादव, अख्तर बबलू, विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में राजद नेता एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version