लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाने की जरूरत: डीएम
समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गयी.
बैठक में अभियोजन कार्यों की समीक्षा, प्रतिनिधि, कटिहार. समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गयी. बैठक में लंबित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए डीएम ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया. अभियोजन पक्ष की कमियों पर सार्थक चर्चा करते हुए कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया. समीक्षा बैठक में विशेष रूप से स्पीडी ट्रायल के लिये नये वाद चयनित करने को लेकर निर्देश दिया गया. पुलिस पेपर्स की आपूर्ति, आरोप गठन, अभियुक्तों की उपस्थिति, अभियोजन साक्ष्य के बिंदु पर आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी वैभव शर्मा, सीएस डॉ जितेंद्र नाथ, प्रभारी जिला विधि प्रशाखा, लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी एवं सहायक अभियोजन पदाधिकारीगण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है