शिकायत के बाद बारसोई में नीरा केंद्र का संचालन प्रारंभ
जीविका के बीपीएम व्यवस्था नहीं होने का किया जा रहा था बहाना
बारसोई. बिहार सरकार पटना के ग्रामीण विकास मंत्री के पास शिकायत के बाद बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जीविका के बीपीएम निक्की सेठिया ने बीडीओ हरि ओम शरण की उपस्थिति में नीरा केंद्र का संचालन प्रारंभ हुआ. जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी है. ज्ञात हो की शराब पर प्रतिबंध के बाद बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में नीरा केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया था. पर बारसोई में इसका संचालन नहीं हो रहा था. जिसको लेकर जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इसकी शिकायत की थी. जिसको लेकर जीविका के बीपीएम के द्वारा केंद्र संचालक की बात कही गई थी. जिसे जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने सालासर गलत बताया तथा बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से संपर्क स्थापित कर बारसोई में नीरा केंद्र का संचालन प्रारंभ करने की मांग की. इसके साथ ही बारसोई प्रखंड में नीरा केंद्र के निमित्त अब तक की गयी सरकारी राशि का भुगतान की जांच की भी मांग की गई है. जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जीविका के बीपीएम को जल्द से जल्द बारसोई में नीरा केंद्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इस संबंध में जीविका के बीपीएम निक्की सेठिया के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन नीरा का उत्पादन डेढ़ से दो लीटर ही हो रहा है. इसलिए गांव में ही इसका संचालन हो रहा था. पर अब प्रखंड कार्यालय परिसर में इसका संचालन होगा. उन्होंने कहा कि नीरा का उत्पादन बढ़ाने को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है