Katihar news : बीज वितरण कार्य में लापरवाही, बारसोई के किसान हो रहे परेशान

डीएओ ने बारसोई के चार पंचायत के कृषि समन्वयक व सहायक तकनीकी प्रबंधक को किया शोकॉज

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:55 PM

कटिहार. बीजग्राम योजना के तहत गेहूं बीज वितरण में कोताही बरतने के कारण किसानों को समय पर बीज नहीं मिल पा रहा है. जिसका नतीजा है कि किसान समय पर गेहूं लगाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं. मामले का संज्ञान में आने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने स्पष्टीकरण की जा रही है. यह समस्या किसी एक प्रखंड की नहीं है. कमाेवेश अधिकांश प्रखंड के पंचायतों की स्थिति एक समान है. बारसोई प्रखंड के चार पंचायत में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप बीज का वितरण समय पर नहीं हो पाया है. चौंदी पंचायत में लक्ष्य 39.80 के अनुरूप एक छटांक वितरण नहीं किया गया. इसी तरह बेलवा में 39.60 लक्ष्य के अनुरूप 0.80, बेलवाडांगी में 38.80 लक्ष्य के अनुरूप 8.04 एवं बिघौरहाट में लक्ष्य 38.80 के अनुरूप 13.40 मात्र वितरण किया जा सका है. छह दिसंबर को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने चौंदी के कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह, बिघौरहाट के कृषि समन्वयक अफजल, बेलवाडांगी के सहायक तनीकी प्रबंधक सुमन सौरभ, बेलवा के कृषि समन्वयक सकलदीप पासवान को एक पत्र जारी कर स्पष्टीकरण किया है. जारी पत्र के माध्यम से बताया गया कि बीजग्राम योजना वर्ष 2024-25 में पंचायत का चयन कर बीज उपलब्ध कराया जा चुका है. छह दिसंबर को 11:33 बजे पूर्वाहन तक बीआरबीएन के पोर्टल पर प्रवृष्ट आंकड़े के अनुरूप यह पाया गया. यह स्पष्ट होता है कि बीजग्राम योजना में चौंदी पंचायत में शून्य पाया जाना एवं बेलवा पंचायत में मात्र 80 किलोग्राम वितरण किया जाना दर्शाता है कि ये लोग कर्तव्य के प्रति बिल्कुल लापरवाह हैं. क्यों नहीं इस कृत के लिए इनलोगों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाये. साथ ही अंतिम चेतावनी के साथ सख्त निर्देश दिया है कि सात दिसंबर की संध्या पांच बजे तक बीजग्राम योजना का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें. अन्यथा बीज वितरण में शिथिलता बरतने के आरोप में कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version