15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार गेहूं बीज वितरण में लापरवाही पर भेजा पत्र

रसोई, आजमनगर व डंडखोरा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को रबी वर्ष 2024-25 अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार गेहूं बीज वितरण में लापरवाही बरती गयी है.

कटिहार.बारसोई, आजमनगर व डंडखोरा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को रबी वर्ष 2024-25 अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार गेहूं बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने पत्र जारी कर हर हाल में बीस दिसंबर को ही लक्ष्य पूरा करने को आदेश दिया है. बीआरबीएन के पोर्टल पर प्रवृिष्ट आंकड़े से स्पष्ट पाया गया कि बड़ी मात्रा में बीज वितरण होना शेष है. इससे स्पष्ट होता है कि इन्होंने अपने अधीनस्थ कमी से बीज वितरण की समीक्षा नहीं करते है. जिस कारण सम्बंधित पंचायत के कृषि कर्मी बीज वितरण में लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए आदेश दिया गया है कि बीस दिसंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना गेहूं बीज वितरण सुनिश्चित करायेंगे. अन्यथा की स्थिति में अवशेष बीज वाले कमी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.

किराये पर संचालित हो रहा 170 पंचायत कृषि कार्यालय

कटिहार.अमदाबाद, कदवा एवं कुरसेला प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने 20 दिसम्बर को एक पत्र भेजकर पंचायत कृषि कार्यालय का किराया भुगतान के लिए विपत्र जमा करने को कहा है. जारी पत्र में बताया है कि कटिहार जिला अंतर्गत कुल 170 पंचायत कृषि कार्यालय किराये पर संचालित हैं. विभाग द्वारा किराया मद की राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है. कई बैठक में भी किराया मद की राशि का भुगतान के लिए विपत्र समपित करने को कहा गया. इसके अतिरिक्त व्हाटसएप के माध्यम से सूचना दी जाती रही है. इसके बावूद भी अमदाबाद, कदवा एवं कुरसेला से एक माह का किराया विपत्र समपित नहीं किया गया है. निदेशालय से भुगतान राशि का ब्योरा प्रतिमाह मांग की जाती है. राशि का व्यय नहीं होने के कारण असंतोष व्यक्त किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि 23 दिसम्बर को 11 बजे पूर्वाहन तक किराया विपत्र विहित प्रपत्र एक और दो में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा यह समझा जायेगा कि सभी प्रखंड का पंचायत कृषि कार्यालय सरकारी भवन में संचालित हो रहा है.

लक्ष्य के अनुरूप मटर बीज का वितरण नहीं, बीएओ को लिखा पत्र

कटिहार.अमदाबाद एवं कटिहार प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने हरा मटर प्रोत्साहन कार्यक्रम अंतर्गत अनुदानित दर पर मटर बीज वितरण नहीं कराने के संबंध में 20 दिसंबर को एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि रबी 2024-25 अंतर्गत बीज वितरण विगत माह से चल रहा है. बीज वितरण को ससमय पूर्ण कराने के लिए जिला कार्यालय स्तर से व्हाटसएप पर सूचित किया जाता रहा है. साथ ही कार्यालय स्तर से भी सम्बंधित कृषि कमी को दूरभाष पर सूचना दी जाती रही है. बावजूद 20 दिसम्बर तक अमदाबद 15.20 लक्ष्य के अनुरूप 5.12, कटिहार में 19.20 लक्ष्य के अनुरूप 7.60 अवशेष रह गया है. इससे स्पष्ट होता है कि दोनों की लापरवाही के कारण मटर बीज वितरण में आपके अधीनस्थ कर्मी द्वारा मनमाने ढंग से बीज वितरण का कार्य कर रहे हैं जो अत्यंत खेद का विषय है. 20 दिसम्बर को शत प्रतिशत मटर बीज का वितरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में अवशेष बीज वाले कमी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई को प्रतिवेदन समपित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें