Katihar news : आजमनगर के महेशपुर में बकरी चराने के विवाद में भतीजा ने चाचा की पीट-पीटकर ले ली जान

हत्या के आरोपित भतीजा मोतीलाल विश्वास व पत्नी रेणु देवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:15 PM

आजमनगर. थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के बाड़ीमतपुर कपतरखोकी गांव में गुरुवार को खेत में बकरी चरने के विवाद में भतीजा ने अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित भतीजा व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, महेशपुर पंचायत के बाड़ीमतपुर कपतरखोकी गांव में खेत में बकरी चरने के विवाद को लेकर भतीजे व चाचा के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. मारपीट के दौरान चाचा मटरा विश्वास 50 वर्ष के सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सहित जनप्रतिनिधियों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए वरीय पदाधिकारी को घटना की स्थिति से अवगत कराया. घटना की सूचना पर महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार सिंह व बघौड़ा पंचायत के मुखिया ललन विश्वास पहुंचे हुए थे.

चाचा के खेत में बकरी का बच्चा जाने पर बांध कर रखा था, बढ़ा विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि भतीजा मोती लाल विश्वास ने बकरी पाल रखी है. बकरी का बच्चा चाचा मटरा विश्वास के खेत में चला गया. इससे थोड़ा फसल को नुकसान कर दिया. इससे गुस्साये चाचा ने बकरी के बच्चे को बांध कर रख लिया. इस बीच मोती लाल विश्वास की पत्नी रेणु देवी बकरी बच्चे को छुड़ाने गयी तो चाचा मटरा विश्वास से कहा सुनी के बाद झगड़ा हो गया. वह घर पर आकर अपने पति से पूरी घटना बतायी. इसके बाद मोती लाल विश्वास लाठी लेकर अपने चाचा से मारपीट करने पहुंच गया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान मटरा विश्वास के सर पर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें चाचा- भतीजे के बीच मार-पीट की घटना हुई. इसमें चाचा मटरा विश्वास के सर पर गहरी चोट लगने से मौत हो गयी. आरोपित भतीजा मोती लाल विश्वास और उसकी पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version