23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाची के अंतिम संस्कार में गये भतीजे की डूबने से मौत

नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत

कटिहार. चाची के अंतिम संस्कार में गये भतीजा की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा स्थित कमला नदी में डूबने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिगंज निवासी रंजन मंडल 50 वर्ष रविवार को अपने चाची के अंतिम संस्कार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमला नदी में गया था. जहां स्नान करने के दौरान वह डूब गया. स्थानीय गोताखोर के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिला. शाम हो जाने के कारण नदी में खोजबीन का कार्य बंद कर दिया. सोमवार को पुनः गोताखोर उसकी तलाश में लग गये. कुछ देर उपरांत रंजन मंडल का शव बरामद किया गया. घटना बाबत मुफस्सिल पुलिस ने स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कुरसेला के चांयटोला स्थित नदी में युवती की डूबने से मौत

कुरसेला. थाना क्षेत्र के चांयटोला गांव के समीप गंगा नदी में सोमवार को युवती की डूब कर मौत हो गयी. घटना के जानकारी पर थाना पुलिस ने नदी से युवती का शव बरामद कर थाना लाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजने के प्रक्रिया में पुलिस जुटी थी. मृत युवती प्रियंका कुमारी (18) पिता किशोरी मंडल थाना क्षेत्र के चांयटोला गांव की निवासी थी. युवती गांव के अन्य लड़कियों के साथ सोमवारी पूजा पर गंगा स्नान के लिए गयी थी. नदी के गहरे पानी में पांव चले जाने से युवती नदी में डूब गयी. युवती को बचाने का प्रयास विफल रहा. जानकारी अनुसार युवती प्रियंका का माता-पिता मजदूरी करने के लिये पंजाब में रह रहे है. युवती अपने छोटे भाई के साथ घर में रहती थी. इनके माता पिता को पुत्री के डूबने की जानकारी दी गयी है. घटना से निकट परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें