21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की ओर से चलाया जा रहा नया पौधा, नया जीवन अभियान नेक कार्य : पप्पू यादव

एसडीपीओ ने कहा, पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी

कोढ़ा. प्रभात खबर की ओर से चलाया जा रहा नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत सोमवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों पर 51 पौधे लगाये गये. सबसे पहले गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पौधारोपण किया. यहां मुख्य रूप से नैयर मसूद खान, अरुण, वकील, धीरेंद्र, राजेश कुमार, अनिल साह आदि उपस्थित थे. 10 पौधे थाना प्रांगण में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने लगाये. जबकि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक मो हन्नान, शिक्षक पंकज जायसवाल समेत छात्राओं द्वारा 31 पौधा लगाये गये. पौधरोपण के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अभी वर्तमान दौर में पर्यावरण की जो स्थिति है, उसे भांपते हुए पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा नया पौधा, नया जीवन अभियान बहुत ही नेक कार्य है. पर्यावरण को संतुलित रखने व मानव जीवन के सामने मंडरा रहे संकट से बचने के लिए पौधरोपण अति महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण से जहां धरती पर हरियाली आयेगी वातावरण शुद्ध होगा. क्योंकि पेड़, पौधे व वन धरती के शृंगार होते हैं. पेड़-पौधों के बिना निश्चय ही जीवन कठिनाइयों से भरा होगा. उनके साथ उपस्थित अन्य साथियों ने भी अपने-अपने स्तर से अपने-अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया. थाना परिसर में पौधा रोपण के बाद डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान यकीनन काबिले तारीफ है. उन्होंने इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना ही बेमानी है. बगैर पेड़ पौधों के पर्यावरण असंतुलित होगा और जब पर्यावरण असंतुलित होगा तो धरती पर रहने वाले तमाम लोगों को इसका दुष्प्रभाव झेलना होगा. क्योंकि पेड़-पौधों से ही हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है. यह ऑक्सीजन सिर्फ हम इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों के लिए भी अति आवश्यक है. पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखना हम सभी का है दायित्व : मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा कि हम चाहे वातानुकूलित आलीशान भवन चाहे जितना बना ले मगर घनादार पेड़ उसकी हरियाली एवं उसके छांव में बैठने से जो आनंद आता है. वह आलीशान भवनों में कहा, यह सर्व ज्ञात है कि पेड़ पौधे वृक्ष हमें प्रचुर मात्रा में जहां ऑक्सीजन देता है. कार्बन डाइऑक्साइड को भी संतुलित करता है. पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए तमाम लोगों का दायित्व बनता है. वह प्रभात खबर के इस अनोखा अभियान से प्रेरणा लेते हुए अपने घर आंगन दरवाजे वन बहियार में पौधा लगाने का प्रयास करें. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल भी प्रभात खबर के द्वारा चलाए गये इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष पर्यावरण के असंतुलित होने के कारण ही लोगों ने प्रचंड गर्मी व सूरज के धूप के भयावहता झेली और जो रिकॉर्ड तोड़ गर्मी इस बार पड़ी उसे देखते हुए पौधारोपण का कार्य एक खूबसूरत पहल है. वृक्ष धरती पर बसने वाले तमाम प्राणियों के लिए अति आवश्यक है. हम जितना पेड़ लगाएंगे हमें उतना ही ऑक्सीजन मिलेगी और तभी हम स्वस्थ रह पायेंगे. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधा रोपण को लेकर जहां प्रधानाध्यापक हन्नान, शिक्षक पंकज जायसवाल आदि ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की. छात्राओं में पौधारोपण को लेकर काफी उत्साह देखा गया. शिक्षक पंकज जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण का कार्य जरूरी है और प्रभात खबर के द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्य काबिले तारीफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें