नया पौधा, नया जीवन अभियान का शुभारंभ, लगाये गये 50 पौधे
एमजेएम महिला कॉलेज में पौधरोपण कर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की अभियान की शुरूआत
कटिहार. नया पौधा, नया जीवन मुहिम के तहत रविवार को एमजेएम महिला कॉलेज व विभिन्न जगहों पर 50 छायादार व फलदार पौधाें को लगाया गया. आओ धरती का करें शृंगार नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेयर उषा देवी अग्रवाल मौजूद रहीं. मुख्य अतिथियों ने इस मुहिम को काफी सराहा. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही पौधा लगाने की मुहिम से बेशक कटिहार हरे भरे पेड़ों से भरेगा, सरकार की भी योजना है कि कटिहार जिले में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 10 लाख पेड़ लगाकर प्राकृतिक को हरा भरा बनाये रखना है. इसी के तहत उन्होंने बताया कि केवल शहरी क्षेत्र में 1300 पेड़ लगाये जाने की योजना है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भी मुहिम में शामिल होकर पेड़ लगाये. वार्ड दो की पार्षद मुसर्रत जहां के पति वदिउज्जमान ने दो दिन पूर्व जनी पुत्री के नाम से एक पेड़ लगाये. इस मौके पर दौरान वार्ड 37 के पार्षद पति मनोज कुमार मिश्रा, आंबेडकर इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन के संरक्षक राजीव रमण, ज्ञान आपकी पहचान संस्थान के निदेशक मो जावेद, मुस्कान फाउंडेशन के दीपक कुमार, सवोदय समाज के अशोक कुमार यादव, एमजेएम महिला कॉलेज के चंदन कुमार सिंह के अलावा शिक्षक व कर्मचारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई के एसडब्लूसी मेम्बर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एसडीपीसीएल कटिहार सह जिला मीडिया प्रभारी पंच सरपंच संघ कटिहार के रविशंकर श्रवणे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है