नये थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने लिया प्रभार
नये थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने लिया प्रभार
डंडखोरा डीआईयू गोपनीय प्रशाखा में पदस्थापित ओमप्रकाश महतो को डंडखोरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में श्री महतो ने बुधवार को डंडखोरा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष के रूप में प्रभार ग्रहण किया है. प्रभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ साथ क्षेत्र में आपसी सद्भाव व भाईचारे का माहौल बना रहे. यही उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण व अन्य कार्यों में अमलोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जायेगा. लगातार गश्ती की जायेगी तथा पूर्ण शराबबंदी के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सघन अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
