प्रतिनिधि, कटिहार पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-2025 में अब तक कई नई ट्रेनों की शुरूआत की है. चालू वित्त वर्ष के दौरान एनएफ रेलवे ने लगभग छह जोड़ी नई ट्रेनों की सेवाएं शुरू की है. तेज़ यात्रा का विकल्प प्रदान करने के लिए गुवाहाटी-उत्तर लखिमपुर- गुवाहाटी जन शताब्दी एक्सप्रेस 12047/12048 का परिचालन 3 जनवरी को शुरू किया. कम दूरी के यात्रियों की सेवा के लिए गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर 55818/55817 का परिचालन 4 जनवरी को शुरू किया. अरुणाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा प्रदान करने के लिए तिनसुकिया-नाहरलगुन-तिनसुकिया एक्सप्रेस 15911/15912 का परिचालन 3 जनवरी को शुरू किया गया है. इसके अतिरिक्त, आनंद विहार टर्मिनल-राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 14012/14011 की शुरूआत 6 अक्तूबर को और बालुरघाट-बठिण्डा-बालुरघाट एक्सप्रेस 15733/15734 की शुरूआत 15 अप्रैल को हुई थी. छोटी दूरी की रेल कनेक्टिविटी में एक अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन तिनसुकिया- लामडिंग- तिनसुकिया डेमू पैसेंजर 75602/75603 है. जिसकी सेवा 18 जून से शुरू हुई थी. जिसे शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है